मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से बुधवार को सदर अस्पताल स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में जगत कल्याणार्थ सामूहिक श्री हनुमान चालीसा 108 पाठ, पंचांग पूजन एवं पंचांग वितरण किया गया। आयोजन की अध्यक्षता मंदिर के प्रधान पुजारी देवचंद झा ने की। महासभा के संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक ने बताया कि आज वर्ष की विदाई एवं नव वर्ष का आगमन हो रहा है। इसको लेकर मंदिर में श्री हनुमान जी के चरण में 31 आचार्य के द्वारा सामूहिक 108 पाठ किया गया, ताकि नववर्ष मंगलमय और आनंददायक हो। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में पंडित बबलू तिवारी एवं चांदनी तिवारी मौजूद रहें। मौके पर महासभा सचिव आचार्य संजय तिवारी, आचार्य सुनील कुमार तिवारी, पंडित अरुण कुमार झा, आचार्य ब्रजेश तिवारी, आचार्य पवन तिवारी, आचार्य वि...