अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, संवादाता। नर्व के स्वागत को ऑफलाइन से ऑनलाइन तक बाजार सज चुके हैं। महानगर के बाजारों में एक ओर जहां गिफ्ट, कार्ड और आकर्षक बधाई कार्ड से सजे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर ई-कॉमर्स बाजार आकर्षक गिफ्ट के साथ सीमित समय में डिलिवरी कर रहा है। नव वर्ष के आगाज में एक दिन शेष रहा गया है। ऐसे में बाजार में रौनक बढ़ गई है। शहर के रामघाट रोड, मैरिस रोड, अमीनिशा बाजार, रेलवे रोड, आगरा रोड, स्वर्ण जयंती नगर में गिफ्ट शॉप, बेकरी शॉप पर ग्राहकों की रौनक बढ़ गई है। बाजार में लोग बधाई संदेश देने के लिए कार्ड और गिफ्ट खरीदते नजर आए। गिफ्ट गैलरियों में मैटेलिस्टिक गुलाब, फैंसी गुलाबों के बुके, शोपीस लैंप, डिजाइनर मग, कपल गुलाब जैसे आकर्षक गिफ्ट उपलब्ध हैं। टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज के निकट एक गिफ्ट गैलरी के संचालक ओमप्रकाश रजनी ने बता...