देवघर, जनवरी 1 -- देवघर। त्रिकुट पर्वत नववर्ष के स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धजकर तैयार है। नए साल के पहले दिन यहां भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए मोहनपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। नववर्ष पर लगभग 50 हजार से अधिक सैलानी त्रिकुट पहाड़ पहुंच सकते हैं। झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और मोहनपुर थाना की ओर से व्यापक सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि नववर्ष को लेकर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। त्रिकुट पहाड़ के प्रमुख प्वाइंट, चढ़ाई मार्ग, रोपवे क्षेत्र, पार्किंग स्थल और दर्शन स्थल पर पुलिस जवानों को...