शाहजहांपुर, जनवरी 2 -- शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नववर्ष के पहले दिन शहर जाम से कराहता रहा। पुलिस तैनात थी, लेकिन जाम के आगे बेबस दिखी। लोग जाम से जूझते हुए गंतव्य तक पहुंचे। बरेली मोड़ पर खाटू श्याम मंदिर के बाहर जाम की स्थिति रही। दिनभर यहां जाम से लोगों को जूझना पड़ा। नववर्ष पर काफी संख्या में लोग मंदिर अपनी बाइक और कार से पहुंचे थे। हालांकि इसको संभालने के लिए यातायात पुलिस सतर्क रही। लेकिन जाम से राहत नहीं मिली। यातायात रुक-रुककर ही चला। कवि तिराहे से सदर कोतवाली तक जाम लगा रहा। दोपहर में यहां जाम लगा रहा। इस रोड पर बाबा विश्वनाथ मंदिर और शराब के ठेके के कारण भीड़ रही। यही स्थिति हनुमत धाम पर रही। हनुमत धाम के अगल-बगल की सभी सड़कों पर यातायात का दबाव रहा। रुक-रुककर दिनभर जाम लगता रहा। यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने बताया कि सभी मं...