भभुआ, दिसम्बर 25 -- जंगल व पहाड़ की वादियों के बीच स्थित जगदहवां डैम, करकटगढ़, तेल्हाड़ कुंड, दुर्गावती जलाशय डैम के पास मनाएंगे पिकनिक नये साल पर जश्न की तैयार को देख शराब तस्करों के खिलाफ तेज किया अभियान होटल, रेस्तरां, लॉन वाले भी जश्न मनाने को लेकर सुविधा देने और सजाने में जुटे (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिले में नववर्ष की तैयारी शुरू कर दी गई है। होटल, रेस्तरां, लॉन वाले जश्न मनाने को लेकर सुविधा मुहैया कराने व सजाने में जुट गए हैं। युवाओं ने भी पिकनिक मनाने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है। जिले के जगदहवां डैम, करकटगढ़ जलप्रपात, तेल्हाड़ कुंड, दुर्गावती जलाशय डैम, हवाई अड्डा, मुंडेश्वरी धाम, विभिन्न नदियों के तट पर पिकनिक मनाने के लिए काफी भीड़ जुटती है। नव वर्ष में कुछ लोग शराब पीते हैं और लड़खड़ाते कदमों से घर की ओर जात...