सहरसा, जनवरी 2 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। उम्मीदों की नववर्ष में लोगों की उत्साह परवान पर रहा। गुरूवार की सुबह से मौसम ने बदलाव दिखा और दस बजते ही धूप निकल गई। जिससे नववर्ष की उत्साह से और अधिक सारोबार रहे । सुबह से ही मंदिरों में भी भीड़ लगी रही। लोगों ने दिल खोलकर पूरी गर्मजोशी के साथ नये साल का स्वागत किया। लोग सुबह की शुरूआत पूजा-पाठ से की और सारा दिन नया साल का जश्न मनाने में डूबे रहे। जिले के सभी मंदिरों में दिनभर पूजा अर्चना कर लोग मंदिरों में लगे मेला का भी जमकर लुत्फ उठाया। नववर्ष को लेकर रात के बारह बजते ही बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने पटाखे फोड़कर नये साल का स्वागत किया। रात से ही नये साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ जो दिन भर जारी रहा। खासकर सोशल मीडिया के माध्यम से रात से ही बधाई दिया जाने लगा था। जैसे-ज...