मेरठ, जनवरी 2 -- नववर्ष और दोस्त के जन्मदिन का जश्न मनाने निकले युवकों की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। साकेत चौराहा पर बुधवार देर रात करीब एक बजे नैनो कार और स्कूटी की भीषण टक्कर में स्कूटी चालक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, संजय नगर निवासी चार युवक एक ही स्कूटी से नववर्ष और दोस्त के जन्मदिन के लिए केक लेने निकले। जैसे ही वे साकेत चौराहे पर पहुंचे, सामने से आ रही नैनो कार से स्कूटी की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी चालक उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान स्कूटी चालक को मृत घोषित कर दि...