बगहा, जून 15 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। नवलपुर में शनिवार सुबह नवलपुर गांव निवासी रौशन पाठक (47) का शव लीची के पेड़ में लटका मिला है। शव देखकर गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने युवक की मारपीट कर हत्या के बाद शव लटकाने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। अभी तक पुलिस को परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी। हालांकि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा। भाई दीपक पाठक ने बताया कि मेरा भाई प्रतिदिन के भांति शनिवार की सुबह घर से निकल कर बाहर टहलने के लिए गया था। गांव ...