गढ़वा, सितम्बर 23 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत रक्सी गांव के बाजार में मां दुर्गा पूजा सेवा समिति कमेटी की ओर से नवरात्र पर नौ दिन के लिए देवी जागरण का आयोजन किया गया है। उसका उद्घाटन सोमवार देर शाम जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव व जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष मनोज यादव ने किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य अध्यक्ष ने कही कि मां दुर्गा सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें। मां भक्तों को शांति और सच्चाई का मार्ग दिखाती है। पूजा में क्षेत्र में भक्तिमय का वातावरण बना रहता है। वहीं विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण ने बताया कि रक्सी बाजार में मां दुर्गा के भक्तों द्वारा देवी जागरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। देवी जागरण से क्षेत्र में...