संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। नवरात्र के अवसर पर 14 वर्ष की बालिकाओं एवं उससे छोटे उम्र बच्चों के लिए नौ दिन तक अग्रवाल नेत्रालय पर निः शुल्क आंखों की जांच होगी और चश्मे का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी अग्रवाल नेत्रालय के प्रबंधक डॉक्टर अभिनव अग्रवाल ने दी । उन्होंने कहा कि नवरात्र में शक्ति की उपासना की जाती है उसी के तहत बालिकाओं के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...