गढ़वा, सितम्बर 23 -- रमना, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्या क्लब की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर नवरात्र की प्रथम तिथि को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी, प्रमुख करुणा सोनी, मड़वानिया मुखिया स्वीटी वर्मा व सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर झामुमो नेता ताहिर ने कहा कि नवरात्र में मन को स्वच्छ रखते हुए अपने अंदर की बुराइयों का त्याग करने की आवश्यकता है। प्रमुख करुणा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों को भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। मुखिया स्वीटी ने कहा कि श्रद्धालु पूरे दस दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेकर भक्तिरस में गोता लगा सकते हैं। सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने कहा कि हम सभी को श्री राम के आदर्...