प्रयागराज, सितम्बर 22 -- नवरात्र के पहले दिन श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने मां दुर्गा के प्रति अपनी आस्था एवं भक्ति को प्रस्तुतियों के माध्यम से व्यक्त किया। सात दिनों तक प्रतिदिन प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राएं धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। पहले दिन सोमवार को शिक्षक जितेंद्र शर्मा ने नवरात्र के महत्व एवं देवी के नौ स्वरूपों के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्या डॉ. रविंदर पाल कौर बिरदी ने नवरात्र केवल धार्मिक आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि यह आत्मबल, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। संचालन में संगीत विभाग की शिक्षिका अमिता शर्मा और कुंवर तेज भानु सिंह का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...