सीतापुर, सितम्बर 22 -- सीतापुर, संवाददाता। इस बार भी महंगाई पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी। पूजन सामग्री से लेकर फल एवं व्रत में खाने वाली अन्य सामग्री की बढ़ी हुई कीमतों के बाद भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। बाजारों में पूजन सामग्री बेचने वालों की दुकानों पर विभिन्न डिजाइनों वाली आकर्षक चुनरियों की बिक्री तेज हो गई है। इसके अलावा मां के नौ स्वरूपों वाले चित्र की भी खूब मांग है। पूजा-अर्चना के लिए धूप, दीपक सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी लोगों ने आरंभ कर दी है। देवी भक्तों ने शनिवार को देवी मां की आराधना के लिए नारियल, चुनरी, मिट्टी के कुंभ व माता रानी के श्रंगार एवं पूजन की सामग्री के साथ ही फल और फलाहार की जमकर खरीदारी की। नवरात्रि में मातारानी के श्रृंगार से संबंधित वस्तुओं चरण पादुका, छत्र, सोने चांदी के सिक्के सहित अन्य चीजों की खर...