फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद। शारदीय नवरात्र को अब 10 दिन से भी कम समय रह गया है। नवरात्रों पर अखंड ज्योत जलाई जाएगी। नवरात्र के दौरान मां के विभिन्न स्वरूप के पूजा के लिए तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों की सफाई और रंगाई-पुताई का काम जारी है। मंदिरों नौ दिनों में कलाकारों द्वारा चौकी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। नवरात्र के लिए जिले के सभी बड़े मंदिर 24 घंटे खुले रहेंगे। शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के शैल पुत्री स्वरूप की पूजा होगी। मां वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर कलश स्थापना करेंगे। इनके अलावा बत्रा ग्रुप के निदेशक आरके बत्रा उपस्थित रहेंगे। वहीं शाम को आकाश अरोड़ा द्वारा माता की चौकी आयोजित की जाएगी। वहीं 23 को रोहित कपूर, 24 को राजीव कप...