बदायूं, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र सोमवार 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। जिसको लेकर पूर्व संध्या पर लोगों ने पूजा सामग्री व फल की खरीदारी की। बाजार में फल, सब्जी, पूजा सामग्री, व्रत खोलने की सामग्री से लेकर मां की चुंदड़ी और नारियल आदि तक महंगाई रही। रविवार को शहर से लेकर देहात तक बाजार गुलजार नजर आये हैं। बाजारों में माता रानी की प्रतिमा के साथ नारियल, चुनरी के अलावा व्रत में प्रयोग होने वाली सामग्री की बिक्री जमकर हुई है। नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में दिनभर उत्साह रहा। शहर के टिकटगंज, बड़ा बाजार, पुराना बाजार, तहसील रोड़, नेहरू चौक, गोपी चौक, नगर पालिका मार्केट, पंजाबी मार्केट, छह सड़का रोड़, सुभाष चौक, मम्मन चौक, रजी चौक, ओवरब्रिज के नीचे सहित बाजारों में दिनभर खरीदारी करने के लिए महिला और पुरुषों की भीड़ लगी रही। लोगों ने पूजा...