साहिबगंज, सितम्बर 22 -- साहिबगंज। शारदीय नवरात्र पर देवी दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक माता की पूजा अर्चना में लीन रहेंगे। नवरात्र अनुष्ठान के दौरान रोजाना विभिन्न प्रकार के फल, मिष्ठान्न आदि पूजा के दौरान माता को अर्पित किया जाता है। नवरात्र रखने वाले काफी संख्या में लोग नौ दिनों तक फलाहार आदि भी करते हैं। इस कारण नवरात्रि के दौरान फलों की डिमांड काफी बढ़ जाती है। डिमांड बढ़ने से फलों के भाव में भी आंशिक बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय मंडी में नवरात्रि को लेकर काफी मात्रा में फल मंगाया गया है। महालया के दिन रविवार की शाम को स्थानीय बाजार में देर रात लोगों की भीड़ पूजा को लेकर खरीदारी करने में जुटे रहे। शहर के विभिन्न बाजारों की फल दुकानों पर सेव, नारंगी, अनार, नाशपाती, अमरूद, केला, खीरा, नारियल आदि की खरीददारी लोगों ने जमकर की। रविवार को शहर के गोड़ाबा...