कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे हुई 35 मिनट की झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश ने शारदीय नवरात्र की शुरुआत पर मानो मां दुर्गा के स्वागत का माहौल बना दिया।अगले 48 घंटे में दिन का तापमान गिरने की संभावना जताई गई है। आसमान में करीब 70 फ़ीसदी बादल छाए रहेंगे और देर रात तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान पछुआ हवा 6 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। आसमान में छाया रहा 80 फ़ीसदी बादल कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले में आसमान में 80 फ़ीसदी बादल छाए रहे और देर रात तक 5.6 मिमी बारिश की संभावना है। जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय...