सिद्धार्थ, सितम्बर 23 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। केंद्र सरकार ने नवरात्र के पहले दिन ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। जीएसटी घटाने से जेब ढीली नहीं होगी। कार से लेकर किराना के सामानों की खरीद पर फायदा ही फायदा होने लगा है। 1200 सीसी की कार खरीदने पर 70 हजार रुपये तक का फायदा ग्राहक को मिलने लगा है। केंद्र सरकार ने जीएसटी कम कर महंगाई पर प्रहार किया है। सभी सामानों के दामों में पांच से दस प्रतिशत तक की भारी गिरवाट आई है। जीएसटी कम होने से ग्राहकों को फायदा होने लगा है। दूध, घी से लेकर मक्खन, पनीर तक, आरारोट से लेकर तेल तक, टीवी से लेकर एसी तक और बाइक से लेकर कार तक के दामों में गिरावट आ गई है। इस का सीधा फायदा ग्राहकों को होने जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि त्योहारी सीजन में जीएसटी कम होने से निम्न से मध्यम वर्ग को बड़ा फायदा होने लगा ह...