बांका, सितम्बर 19 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। बांका जिले का प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर तिलडीहा में गुरुवार को मंत्री जयंत राज के नेतृत्व में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने पर बल प्रदान किया गया। बैठक में एसपी उपेंद्र वर्मा एवं एडीएम अजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि अमरपुर विधान सभा का तिलडीहा एवं जेठौरनाथ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। तिलडीहा में बदुआ नदी पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के साथ - साथ विकास का अन्य काम किया जाएगा। जयंत राज ने बताया कि शंभूगंंज से तिलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचने का कुर्माडीह होकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके...