सासाराम, सितम्बर 27 -- डेहरी, एक संवाददाता। नवरात्र में देवी पूजन के लिए उड़हुल फूल की बढ़ी मांग से अब फुल भी इतराने लगे हैं। पूजा के लिए खपत बढ़ने व आमद में कमी के कारण फुलों के भाव में उछाल आ गया है। जिससे फूल व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। इसको लेकर ब्यवसायियों द्वारा वाराणसी से ऑर्डर देकर फूल मंगवाए जा रहे हैं। ताकि श्रद्धालुओं को मां भगवती की अराधना में फूल की कमी आड़े नहीं आ सके। मांग में इजाफा को देखते हुए किमतो में बढ़ोतरी की गयी है। भले ही पूजा पंडाल में इसकी खपत कम हो, किन्तु मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ भी देखते बनती है। आठ-दस रुपये में बिकने वाला गेंदा का माला तीस से चालीस रुपये तक बिकने लगा है। वहीं दस रुपए में बिकने वाला अपराजिता का माला की किमत बीस रुपये हो गया है। उड़हुल के फूल की किमत तो आसमान छू लिया है। कल तक मुफ्त ...