रायबरेली, सितम्बर 21 -- रायबरेली, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि सोमवार से शुरू हो रही है लेकिन मां के दरबारों की सजावट तेज हो गयी है। कहीं लकड़ी की मंच बन रहा तो कहीं पर थर्माकोल से गुफा बनायी जा रही है। शहर के आर्य समाज मंदिर के पास सबसे ऊंची मां की मूर्ति स्थापित होगी। जबकि पूरे शहर में सौ से अधिक जगहों पर मूर्तियां स्थापित होंगी। सोमवार से शारदीय नव रात्रि शुरू हो रही है। माता रानी के स्वागत को लेकर घर-घर तैयारी जोरों पर है। घरों की सफाई की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं माता रानी के दरबार को बनाने की कवायद तेज हो गयी है। शहर के विभिन्न जगहों पर पांडालों को बनाया जा रहा है। पंडाल में माता रानी की मूर्तियों को किस तरह स्थापित करना है इसकी भी तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...