धनबाद, सितम्बर 15 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को आगामी नवरात्रि को ध्यान में रख कर बच्चों को कलश स्थापना के समय बोले जानेवाले मंत्र व श्लोक का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा संस्कृत में अंत्याक्षरी, पहाड़ा संभाषण, संस्कृत में गीत आदि का अभ्यास कराया गया। संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया। प्रसिद्ध शास्त्री मोहित पांडेय और तन्मय पाण्डेय के जन्मदिन पर बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर सुहानी, सानवी, वैष्णवी, सौम्या, कुमकुम, लक्ष्मी, परी, दिव्या, चेल्सी, विधि, आयुषी, प्राची, आरुषि, रश्मि, रीमा, श्रेया, संस्कृति, दीपिका, आनंद, रौनक, अंश, दिव्यांश, अनमोल, अंश, ऋषभ, दीपू राम, कन्हैया, गोपाल, अभिषेक, शौर्य, राजवीर, धनवीर, दिव्यांश, यो...