नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Suji Mawa Halwa Recipe : हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि 2025 का बेहद खास महत्व माना गया है। शारदीय नवरात्रि 2025 का पर्व आदिशक्ति मां दुर्गा को समर्पित होता है। जो हर साल आश्विन शुक्ल की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है। बता दें, इस साल शारदीय नवरात्रि के व्रत 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर, महानवमी के दिन तक रहेंगे। जो लोग नवरात्र की अष्टमी करते हैं, उन्हें बता दें, इस बार नवरात्र की अष्टमी 30 सितंबर को पड़ रही है। इस पावन पर्व पर माता के भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करके उनके नौ स्वरूपों को उनका प्रिय भोग प्रसाद में बनाकर चढ़ाते हैं। जिसमें हलवे का भोग अवश्य बनाया जाता है। अगर आप भी एक जैसा सूजी का हलवा बनाकर बोर हो चुके हैं तो ट्राई करें सूजी मावा हलवा की ये रेसिपी। सूजी मावा की ये रेसिपी टेस्टी होने के स...