पूर्णिया, सितम्बर 23 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी बचत उत्सव का उपहार देकर गरीब गुरबों के जीवन में खुशियां बांटने का काम किया है। जीएसटी की नई दर लागू होने से गरीब मध्यम वर्ग व्यापारी युवा किसान महिलाएं सभी को फायदा होगा। उक्त बातें प्रेस वार्ता आयोजित कर बनमनखी में संवाददाताओं को संबोधित करते विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में नवरात्रि से त्योहार का मौसम शुरू हो जाता है। अभी से छठ तक लगातार कई त्योहार हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जीएसटी बचत उत्सव के माध्यम से आम लोगों को आर्थिक उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 75 वर्षों में कांग्रेस ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की परंतु मोदी जी ने हमेशा गरीबों की चिंता की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बनमनखी विधानसभा क्...