बोकारो, सितम्बर 23 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्तासारा गांव में स्थानीय दुर्गा मंदिर से सोमवार को नव रात्रि के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी। जयकारा लगाते हुए कलश यात्रा में 108 महिलाएं सर पर कलश लेकर स्थानीय अंदु ढाकी तालाब पहुंची। जहां पर पंडित सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा -अर्चना कर सभी 108 कलशों में पवित्र जल लेकर किया उत्तासारा गांव के विभिन्न भागों में भ्रमण करते हुए एनएच 23 पथ पर स्थित दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना किया। इस मौके पर पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक, मुखिया देवेंद्र नायक, अबोध कुमार नायक, कमिटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र नायक, उपाध्यक्ष आकाश नायक, सचिव विक्रम नायक, उप सचिव बालेश्वर भुइयां, कोषाध्यक्ष प्रमोद नायक व उप कोषाध्यक्ष, सनित कुमार, प्रदीप नायक, मनोज ना...