नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- नवरत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC limited) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 4,414.93 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। आरईसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्तवर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उसे 4,037.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बता दें, दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 10.62 प्रतिशत बढ़कर 15,162.38 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,706.31 करोड़ रुपये थी। यह भी पढ़ें- धनतेरस पर क्या आज बंद रहेंगे बैंक? यहां चेक करें दिवाली छुट्टियों की पूरी लिस्टडिविडेंड का भी कंपनी ने किया ऐलान महारत्न कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने दी जानकारी में बत...