रुडकी, सितम्बर 2 -- देहरादून जसवंत मॉर्डन स्कूल में मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय इंटर स्कूल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में नवयुवक ताईक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 24 पदक जीतकर संस्था का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाए रखा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन, तकनीक और खेल भावना का बेहतरीन परिचय दिया। एकेडमी के कोच मन्नू सोनकर ने बताया कि प्रतियोगिता में स्पर्ण पदक जीतने वालों में वंशिका नेगी, हिमानी भारद्वाज, तेजस्वी धामा, राधिका गुलाटी, हिमांशु सिंह, आर्यन, मुकुल, शिवानी, अर्णव, आर्वी वर्मा, आराध्या सक्सेना, दर्श गुलाटी शामिल है। रजत पदक जीतने वालों में आरोही सैनी, देवराज सैनी, विलिना सैनी, मोहम्मद उमर, अदिति धीमान और क...