मुजफ्फरपुर, जून 18 -- औराई। जिला परिषद भवन स्थित सर्किट हाउस में बुधवार को विधायक सह पूर्व मंत्री रामसूरत राय की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं व संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें नवमनोनीत विधानसभा प्रभारी रवींद्र सिंह, सह प्रभारी लालबाबू सहनी, अशोक साह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विधायक ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के लिए कमेटी का गठन किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रोशन शर्मा, कमलेश सहनी, मनोज मिश्रा, मंडल प्रभारी हरिओम कुमार, शोभेंद्र सिंह, वरुण कुमार, चितरंजन कुमार, सतीश गुप्ता, लक्ष्मण शाह, रतिकांत चौधरी, आशीष राम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...