कटिहार, सितम्बर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग की अधिसूचना के आलोक में निशीथ प्रणीत सिंह ने सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कटिहार का प्रभार ग्रहण कर लिया। उन्हें पीएम पोषण योजना और योजना एवं लेखा शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में हुई औपचारिक प्रक्रिया के बाद उन्होंने पदभार ग्रहण किया और विभागीय नियमावली के तहत कर्तव्यों के निर्वहन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने कहा कि पीएम पोषण योजना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इसके सफल क्रियान्वयन हेतु नई ऊर्जा और पारदर्शिता की आवश्यकता है। वहीं, नवपदस्थापित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता योजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से लागू करना होगी, ताकि लाभ सीधे बच्चों तक पह...