गाजीपुर, अक्टूबर 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के भूतहिया टांड़ स्थित एक पैलेस में शुक्रवार देर रात ऑल इंडिया टेनिस क्रिकेट फेडरेशन की ओर से डीपीएसएल ऑक्शन में जिले के युवा खिलाड़ियों को आईपीएल की तर्ज पर टीमों में चुने जाने का सुनहरा मौका मिला। जिले के युवा खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच देने के उद्देश्य से आयोजित इस ऑक्शन में कुल 12 फ्रेंचाइजियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों का चयन ऑनलाइन बोली प्रक्रिया से किया गया। पूरे जनपद से 350 खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया कैनवस क्रिकेट फेडरेशन में आवेदन किया था। सभी खिलाड़ियों को उनके पूर्व प्रदर्शन, वीडियोग्राफी और ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर प्राइस टैग दिए गए, जिन पर फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई। सबसे महंगे खिलाड़ी नवनीत यादव लालू रहे, जिन्हें नवाब पैंथर ने Rs.2,94,000 में खरीदा। दूसरे स्थान पर आजाद रहे, जिन्हें ...