बिजनौर, सितम्बर 14 -- आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा नवनीत कौर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय में आयोजित विशेष समारोह में नवनीत कौर का भव्य स्वागत किया गया। शनिवार को लेफ्टिनेंट नवनीत कौर माता-पिता एवं दादा जी बग्गा सिंह सेवानिवृत्त हवलदार, भारतीय सेना के साथ आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल में पहुँचीं। विद्यालय के शौर्य प्रताप सिंह हेड बॉय एवं खुशबू डोड़वाल हेड गर्ल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। ब्रह्मनवाला गाँव की नवनीत कौर स्कूल 2020 बैच की हेड गर्ल रह चुकी हैं। नवनीत ने आगे की पढ़ाई चितकारा यूनिवर्सिटी से की और वहाँ एनसीसी एयर विंग कैडेट भी रहीं। कॉलेज के चौथे वर्ष में उन्हें अमेरिकी कंपनी में 14 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली, लेकिन उन्होंने सेना में जाने क...