बिजनौर, सितम्बर 19 -- चांदपुर। नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 में सभासद के उपचुनाव के बाद नवनिर्वाचित सभासद को एक महीने बीतने के बाद भी शपथ नहीं दिलाई गई। मोहल्लेवासी न्यायिक एसडीएम से मिलकर शपथ दिलाने की मांग की है। मोहल्ला साहूवान कायस्थान वार्ड नंबर-16 में 28 मई 2024 को सभासद रमेश चंद्र गर्ग के निधन होने के बाद लगभग डेढ़ वर्ष तक सीट रिक्त रही थी। 11 अगस्त को उपचुनाव के लिए मतदान और 13 अगस्त को मतगणना कराई गई थी। जिसमें रमेश चंद्र गर्ग के पुत्र प्रशांत गर्ग को जनता ने सभासद चुना था। लगभग डेढ़ माह बीतने के बावजूद भी नवनिर्वाचित सभासद प्रशांत गर्ग को प्रशासन द्वारा शपथ नहीं दिलाई गई थी। मोहल्लेवासी अशोक नेताजी, सुधीर अग्रवाल, राजेंद्र त्यागी, आदित्य बंसल, गौरव अग्रवाल आदि इकट्ठा होकर तहसील कार्यालय में न्यायिक एसडीएम से मिलकर नवनिर्वाचित सभा...