मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद बधाइयों का तांता लग गया। मेयर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी निर्वाचन की घोषणा के समय लखनऊ में मौजूद रहे। दोनों ने बधाई दी। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा समेत भाजपा नेताओं ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी। लखनऊ में हो रहे कार्यक्रम की भाजपा कार्यालय में सीधा प्रसारण किया गया। रविवार को लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा के समय मेयर, महानगर अध्यक्ष समेत मेरठ से बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद रहे। मेयर हरिकांत अहलूवालिया और महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने पंकज चौधरी से मिलकर बधाई दी। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने प...