रिषिकेष, अगस्त 29 -- डोईवाला में ब्लॉक के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर सिंह बन्देवाल, कनिष्ठ प्रमुख बीना देवी और 37 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। डोईवाला उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शुक्रवार को डोईवाला ब्लॉक सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि डोईवाला ब्लॉक के विकास का एक नया अध्याय है। क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एकजुट होकर यदि ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे तो आने वाले सम...