मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा। बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित 6 सदस्यीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 21 जनवरी बुधवारी (आज) बौहरे कन्हैयालाल हॉल दोपहर एक बजे से होगा। बार अध्यक्ष व निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा और उप निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार लवानियां ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रीतिभोज का आयोजन नजारत पार्क में होगा। अध्यक्ष व सचिव ने सभी अधिवक्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। साथ ही पूर्ण दिवस के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा भी की है। ये चुनी गई है बार की नवीन कार्यकारिणी - अध्यक्ष- राघवेन्द्र सिंह - उपाध्यक्ष- राजकृष्ण भारद्वाज - सचिव- मनोज शर्मा - संयुक्त सचिव-सुरेन्द्र शर्मा - ऑडिटर-देवकीनंदन शर्मा (कमई) - कोषाध्यक्ष- विनोद शर्मा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...