चमोली, अगस्त 28 -- ग्राम पंचायत सरना में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ममता रावत की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नव निर्वाचित ग्राम प्रधान स्वागत एवं सम्मान किया गया। मुख्य अतिधि के रूप में विकास खंड पोखरी की ग्राम पंचायत अधिकारी संजना की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायत सदस्यों का माल्यापर्ण एवं स्वागत किया। ग्राम वासियों की उपस्थिति से बैठक में विकास कार्यो की चर्चा कि गई और विभिन्न योजनाओं के बारे में समस्त ग्राम वासियों को अवगत कराया। ग्राम प्रधान ने कहा कि सबको साथ लेकर अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने की पूरी कोशिश करूंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...