दरभंगा, सितम्बर 14 -- बेनीपुर। बेनीपुर अनुमंडल परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के विधायक ऐच्छिक कोष से नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया। उन्होंने भवन निर्माण में विलंब के लिए विभागीय अभियंता के प्रति गहरी नाराजगी की। विधायक ने कहा कि पूर्व विभूतियों के नाम पर विभिन्न विकास योजनाओं का नामकरण किया गया है जो स्वस्थ परंपरा है और यह आगे भी जारी रखनी चाहिए। इस दौरान प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, उप प्रमुख नूनू महतो, पूर्व उप प्रमुख प्रेम कुमार झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश सुंदरम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...