रिषिकेष, जनवरी 20 -- नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में करीब 20 लाख रुपये की लागत से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण मंगलवार को पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय लोगों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। लंबे समय से जर्जर सड़कों की समस्या से परेशान नागरिकों को अब राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं, ताकि कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित न रहे। मौके पर सभासद राजेश भट्ट, हिमांशु राणा, विनीत राजपूत, पुरूषोत्तम डोभाल, विनीत मनवाल, भारत नेगी, यतीश नौटियाल, बालेंद्र सजवाण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...