लखीमपुरखीरी, जनवरी 19 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर में मेडिकल कालेज की नवनिर्मित भवन में जल्द ही महिला अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी है। इसके चलते लिफ्ट और आपरेशन टेबल का काम कराया गया है। अस्पताल शिफ्ट करने में महज बिजली कनेक्शन का थोड़ा अटका हुआ है। कनेक्शन होते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। करीब तीन साल से हो रहे नवनिर्मित भवन का काम चल रहा है। निर्माण का काम लगभग पूरा भी हो गया है। इसमें सबसे पहले महिला अस्पताल को शिफ्ट करने की तैयारी है। इससे महिला अस्पताल की खस्ताहाल बिल्डिंग को सही कराया जाएगा। महिला अस्पताल शिफ्ट करने को लेकर आपरेशन टेबल,ओटी और लिफ्ट लगवायी गयी है। बिल्डिंग में नया बिजली कनेक्शन होते ही इसको शिफ्ट कर दिया जाएगा। नए बिजली कनेक्शन में देरी होने पर बिजली विभाग से पहले से चल रहे कनेक्शन से सप्लाई दिलाने को लेकर भी बात चल रह...