रामगढ़, जून 18 -- वेस्ट बोकारो, दिनेश कुमार। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटो के स्थानांतरण को लेकर भुईयाडीह में 22 करोड़ की लागत से 60 हजार क्वायर फीट एरिया के 25 हजार क्वायर फीट एरिया में डीएवी स्कूल भवन का नवनिर्माण टाटा स्टील प्रबंधन ने कराया है। 4 साल के समयावधि में नवनिर्मित डीएवी स्कूल भवन को देखकर स्वत: एक उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान की कल्पना साकार होता दिखता है। जिसमें कुल 75 कमरे हैं, जिसमें 60 कमरों का केवल क्लास का निर्माण कराया गया है। इसके साथ आधुनिक लैब, हाईटेक स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी और शानदार कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण कराया गया है। इस भव्य और आकर्षक स्कूल भवन के निर्माण में सैकड़ों मजदूरों की दिन रात की कड़ी मेहनत छिपी है। स्कूल भवन के निर्माण में मज़दूरों ने अपनी मेहनत और लगन से काम किया है। उन्होंने दिन-रात काम करके इस भवन...