भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर । जिला शिक्षा कार्यालय ने सितंबर में नियुक्त हुए 79 लिपिकों की भूमिका को लेकर कार्ययोजना जारी की। लिपिकों की तैनाती जिले के प्लस टू विद्यालयों में की गई है। कार्ययोजना के अनुसार लिपिकों को 15 प्रकार के काम सौंपे गए हैं। इनमें छात्रों का डाटा, शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन बिल तैयार करना है। वहीं नामांकन के समय छात्रों का नाम, जन्मतिथि, वर्ग, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों का संधारण लिपिक करेंगे। वहीं शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर, मासिक व त्रैमासिक परीक्षा, प्रवेश फॉर्म और परीक्षा परिणाम जैसे काम शामिल हैं। इसके अलावा शासकीय पत्राचार, छात्रवृत्ति समेत अन्य जिम्मेदारी दी गई। डीइओ राजकुमार शर्मा के अनुसार तरंग उत्सव, टीएलएम मेला और अन्य प्रतियोगिताओं की रिपोर्ट बनानी होगी। सीआरसी स्तर पर संकुल के सभी रिकार्ड संधार...