सुल्तानपुर, जुलाई 15 -- चांदा, संवाददाता। विकासखंड प्रतापपुर कमैचा के सभागार में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम सहायक विकास अधिकारी (आई यस बी) विनोद सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर चार फेडरेशन के प्रतिनिधियों को उनके पदों की जिम्मेदारी सौंपते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। रोशनी सीएलएफ की ओर से श्रद्धा सिंह को क्लस्टर मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया। जीवन ज्योति सीएलएफ में मनीष गुप्ता को क्लस्टर मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई। संघर्ष सीएलएफ में रेखा देवी को क्लस्टर मैनेजर नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त, मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम सहायक के रूप में किरन को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहा...