लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ। मड़ियांव क्षेत्र के गाजीपुर बलराम के पास चोरों ने एक नवनिर्मित मकान से जेवर, नकदी सहित लाखों का माल बटोर ले गए। गृहस्वामी ने कुछ लोगों पर शक जताते हुए नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरदोई के थाना देहात क्षेत्र के खेतई निवासी सुखपाल सिंह के मुताबिक वह मड़ियांव के गाजीपुर बलराम के पास मकान बनाकर रहने लगे हैं। दो अगस्त की रात चोरों ने उनके घर से पत्नी के लाखों के जेवर, 50 हजार की नकदी सहित लाखों का सामान चोरी कर ले गए। उसने पूर्व में भवन निर्माण में काम कर चुके मजूदरों व राजगीर पर चोरी करने का शक जताया है। शक के आधार पर उसने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...