नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- सिमरन शर्मा ने थकान और पीठ में दर्द के बावजूद प्रेरणादायक प्रदर्शन किया और महिलाओं की 200 मीटर टी12 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता जिससे वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार को भारत का अभियान रिकॉर्ड 22 मेडल के साथ समाप्त हुआ। प्रतियोगिता के आखिरी दिन भारत ने तीन सिल्वर एक ब्रॉन्ज मेडल जीते। भारत का अभियान इस तरह छह गोल्ड, नौ सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडलके साथ समाप्त हुआ। 2024 में जापान में हुए इस इवेंट में भारत ने 17 मेडल जीते थे जिसमें 6 गोल्ड थे। भारत ने इस बार वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 22 मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया। महिलाओं की 100 मीटर टी35 एथलीट प्रीति पाल ने मानसिक दृढ़ता का परिचय देते हुए सिल्वर मेडल जीता। शुरुआत में पिस्टल की खराबी के कारण उन्हें दो बार गर्म और उमस भरी परिस्थितियो...