गिरडीह, दिसम्बर 27 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। नवडीहा ओपी क्षेत्र के कुरहोबिंदो पंचायत के बिशुनपुरा से पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और 315 के एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी गुरुवार मध्य रात्रि की है। गिरफ्तार नरेश यादव बिशनपुरा गांव का 42 वर्षीय युवक है। शुक्रवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व ओपी प्रभारी दीपक कुमार झा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु संचालित विशेष अभियान के तहत मध्य रात्रि में नवडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुरहोबिंदो बिशुनपुरा मुख्य ग्रामीण मार्ग पर हाईस्कूल के सामने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ क्ष...