मधुबनी, दिसम्बर 26 -- लौकही (मधुबनी), निज संवाददाता। नरहिया थाना क्षेत्र के नवटोली निवासी ग्रामीण चिकित्सक व दवा दुकानदार दिनेश कुमार दिनकर के घर गुरुवार रात करीब 11:30 बजे डकैतों ने धावा बोल दिया। इस दौरान 50 हजार नकद समेत करीब 10 लाख के सोना-चांदी के आभूषण लूट लिए। डकैतों ने गृहस्वामी के भाई के साथ मारपीट भी की। गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि वे लोग खाना खाकर सो रहे थे। उसके भाई संतोष साह का गांव में ही मुर्गा फॉर्म है। रात्रि करीब 10:30 बजे एक व्यापारी ने फोन किया कि उसे मुर्गा लेना है। उसका भाई तथा उसका पुत्र रौशन कुमार और साला जीतेन्द्र कुमार घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर मुर्गा फॉर्म पर चले गये। उसे आने में बिलम्ब हुआ। इधर, 15-20 नकाबपोश डकैतों ने मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुस गए। सभी के हाथों में टेंगारी, लोहे का रड, ला...