मधुबनी, जुलाई 11 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर प्रखंड की मेहथ पंचायत के नवटोलिया गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को बेहतर सड़क और प्राइमरी स्कूल की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कमला बलान नदी के भीतर बसे इस गांव, जिसकी आबादी लगभग 1500 है, में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव तक पहुंचने के लिए कोई भी दुरुस्त सड़क नहीं है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। सबसे गंभीर मुद्दा बच्चों की शिक्षा का है। गांव में प्राइमरी स्कूल न होने के कारण बच्चों को पढ़ाई के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पार कर दो किलोमीटर दूर मेहथ प्राथमिक विद्यालय जाना पड़ता है। ग्रामीण रंजीत यादव अशोक यादव मनोज यादव रामविलास यादव महेश्वर यात्रा बिंदेश्वर यादव राम सेवक यादव कूपन मंडल कुमार मुखिया पहले मुखिया निरंजन मंडल विष्णु देव यादव संतोष य...