बांका, जून 15 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के नवटोलिया गांव के लोगों को जल्द ही सड़क की सुविधा मिलेगी तथा दशकों से बांध की पगडंडी पर चलने से मुक्ति मिलेगी। मालूम हो कि शुक्रवार 13 जून को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने "नवटोलिया के ग्रामीणों को कई मूलभूत सुविधाएं नहीं" शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होते ही अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने इस पर संज्ञान लिया तथा ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को गांव में सड़क उपलब्ध कराने को लेकर सर्वे कराने का निर्देश दिया। शुक्रवार को ही विभाग के कनीय अभियंता ने नवटोलिया गांव पहुंच कर सड़क का सर्वे किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पनसल्ला गांव के मंदिर के सामने से नवटोलिया होते हुए बाछनी गांव तक सड़क बनाए जाने का सर्वे किया गया है। हालांकि इ...