नोएडा, दिसम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा। यथार्थ अस्पताल में 20 दिन के नवजात व सात वर्षीय बच्चे के हृदय की सर्जरी हुई है। डॉ. वीरेश महाजन ने बताया कि नवजात को जन्म के कुछ ही दिन बाद सांस की तकलीफ हुई। त्वचा नीली पड़नी शुरू हो गई थी। तीन किलो से भी कम वजन वाले नवजात में जन्मजात हृदय रोग का पता चला, जिसमें हृदय की धमनियां गलत तरीके से जुड़ी हुई थी। बिना सर्जरी परिणाम खराब हो सकते थे। नवाज को फेफड़ों में जकड़न जैसी समस्याएं मिली, जिनका इलाज सांस की थेरेपी, दवाओं और धीरे-धीरे ऑक्सीजन सपोर्ट को भी कम करने से किया गया। दूसरा मामला 7 वर्ष के बच्चे का था, वह भी जन्मजात हृदय बीमारी से जूझ रहा था। पूरी जांच और कार्डिएक इमेजिंग के बाद सर्जरी की योजना बनाई गई। सर्जरी के बाद बच्चा कुछ दिन वेंटिलेटर पर रहा। थोड़े समय में ऑक्सीजन सपोर्ट भी बंद कर दिया गया। सर्...