बिजनौर, सितम्बर 6 -- थाना नूरपुर पुलिस ने नवजात शिशु के लापता होने के सनसनीखेज मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नवजात को बेचने के पकड़े गए आरोपी ने पिता बनकर कागज बनवाए थे। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपी सलमान, रवि अग्रवाल और प्रियता को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गौरतलब हो कि 19 अगस्त 25 को करन सिंह निवासी ग्राम छोईया नंगली थाना हीमपुर दीपा ने नूरपुर थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी रूकमेश ने 13 मई को एसआर हेल्थकेयर सेंटर नूरपुर में बेटे को जन्म दिया था। आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ इलाज के बहाने नवजात को अपने साथ ले गए और बाद में परिवार को बच्चे से नहीं मिलने दिया। 28 मई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बावजूद बच्चा परिवार को नहीं सौंपा गया। करन ने आरोप लगाया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उ...